रतनपुरी। खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित बड़सू गांव की नाले की पुलिया का निर्माण कार्य महीनों से अधर में लटका हुआ है। कार्य की रफ्तार बेहद धीमी होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह पुलिया लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही है। बारिश के दौरान नाले में जलभराव से पानी घरों और दुकानों तक पहुंचने लगा है। ग्राम प्रधान जयपाल सिंह फौजी ने बताया कि यह नाला गांव के पानी की निकासी का मुख्य मार्ग है। विभाग ने कई माह पहले पुराना ढांचा तोड़कर पाइप हटा दिए और लिंटर डालने की शुरुआत की थी, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ।

ग्रामीण खड़क सिंह के अनुसार, निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान ओएफसी केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं बाधित हुईं। बारिश के समय स्थिति और गंभीर हो जाती है।

स्थानीय दुकानदार रामपाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने खुदाई से निकली मिट्टी और मलबा उनकी दुकान के सामने डाल दिया है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वहीं, दुकानदार मुलायम सिंह ने कहा कि पुलिया का काम कई महीनों से कछुए की चाल से चल रहा है और अभी तक पूरा न होने से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।