छपार। छपार स्थित हाईवे पर बने बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति भवन में सोमवार को सामान्य निकाय बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति की प्रबंध निदेशक प्रीति भारद्वाज ने सालभर की आय-व्यय रिपोर्ट सदस्यों के सामने रखी और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुरकाजी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थाएं किसानों को पारदर्शी व्यवस्था, उचित दाम और आर्थिक सुरक्षा देती हैं। साथ ही आधुनिक कृषि तकनीक, संसाधनों की उपलब्धता और सामूहिक प्रगति को बढ़ावा देने में भी इनकी अहम भूमिका है।
मंत्री ने कहा कि समितियों की वार्षिक सामान्य बैठक औपचारिकता भर नहीं होती, बल्कि यह किसानों की समस्याएं समझने, समाधान तय करने और उनके हितों को प्राथमिकता देने का महत्वपूर्ण मंच है।
बैठक में कई सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अरशद त्यागी, कुलदीप सिंह, धर्मवीर सिंह, नरेश कुमार, धनंजय सिंह, इकबाल कुरैशी, राजेंद्र उर्फ पोपी प्रधान, मनोज त्यागी प्रधान, डॉ. कनक सिंह, अरविंद लंबरदार और जुल्फिकार प्रधान शामिल थे।