मुजफ्फरनगर। शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जगाने और उनकी शारीरिक क्षमता को निखारने के लिए बड़ी पहल की है। जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को स्पोर्ट्स ग्रांट जारी कर दी गई है, ताकि स्कूल खेल सामग्री खरीद सकें और नियमित खेल गतिविधियों का आयोजन कर सकें।
जारी आदेशों के अनुसार, प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5,000 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालय को 10,000 रुपये की धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में भेजी गई है। जिले में कुल 570 प्राथमिक और 381 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
अब तक खेल सामग्री की कमी के कारण कई स्कूलों में खेलकूद सीमित रह जाते थे, लेकिन अब फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट सेट, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन समेत 11 प्रकार की (प्राथमिक स्तर) और 16 प्रकार की (जूनियर स्तर) खेल सामग्री खरीदी जा सकेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के खातों में ग्रांट भेजी जा चुकी है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना देना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंडलीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल करने की तैयारी भी की जा रही है।