मुजफ्फरनगर। मीरापुर बस स्टैंड पर करीब तीन सप्ताह पहले हुई बस परिचालक मुकेश की हत्या के मामले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने बुधवार को मृतक के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री अमित सुधा, जिला मंत्री राजसिंह, मंडल अध्यक्ष कृष्णचंद और अंकित बागड़ी समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।
अजय सागर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुकेश हत्याकांड के कुछ आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है और मामले में कार्रवाई में लीपापोती हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
बताया गया कि 4 अगस्त को भुम्मा गांव निवासी बस परिचालक मुकेश पुत्र सोमपाल की बाइक पर टक्कर के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र अक्षय ने सात नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब तक पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों को जेल भेजा है।