मोरना। बाणगंगा नदी में बालू निकालते समय मजलिसपुर तौफीर निवासी किसान चंद्र बोस सैनी (45) लापता हो गए हैं। ग्रामीणों का अनुमान है कि उन्हें नदी में मौजूद मगरमच्छ खींच ले गया होगा। पूरे दिन जारी तलाश अभियान अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया।

मजलिसपुर तौफीर के चंद्र बोस सैनी पांच बीघा भूमि के मालिक हैं और गंगा नदी से बालू निकालकर बेचते हैं। रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे वे गांव के ही दो अन्य किसानों विनोद और अरुण के साथ भैंसा बुग्गी द्वारा बालू निकाल रहे थे।

विनोद और अरुण ने पुलिस को बताया कि चंद्र बोस बुग्गी में रेत भर रहे थे, जबकि वे दोनों कुछ दूरी पर रेत भर रहे थे। अचानक चंद्र बोस नजर नहीं आए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ नदी में खोजबीन में जुट गई।

ग्राम प्रधान योगेश कुमार चौहान ने बताया कि नदी में कई बड़े मगरमच्छ रहते हैं, जिनमें से एक बहुत विशाल है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने उन्हें खींच लिया होगा।

सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रात में तलाश अभियान रोक दिया गया है। सोमवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।