मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज, बुढ़ाना के छात्र उज्जवल राणा की स्मृति में आयोजित शोकसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सभा में संबोधित करते हुए कई वक्ताओं ने कहा कि उज्जवल की लड़ाई अधूरी नहीं रहने दी जाएगी और उसकी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए समाज एकजुट होकर खड़ा रहेगा।

गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने छात्र के परिवार की आर्थिक मदद के लिए दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।

गौरतलब है कि बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा ने 8 नवंबर को कॉलेज परिसर में खुद पर तेल डालकर आग लगा ली थी। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 नवंबर को उनका निधन हो गया। छात्र की बहन सलौनी ने आरोप लगाया था कि फीस को लेकर कॉलेज प्रबंधन और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था, जिसे लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य प्रदीप कुमार और पीटीआई संजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की जांच जारी है।

श्रद्धांजलि सभा में खाप चौधरी कृषि पाल सिंह, भाकियू प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत, गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह, धर्मेंद्र मलिक, जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, चौधरी मांगेराम, मांगेराम त्यागी, बिट्टू सिखेड़ा, आकांक्षा चौधरी, मोनू मलिक, अंकुश राठी, प्रवीण राणा समेत अनेक सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सभी वक्ताओं ने परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया और कहा कि उज्जवल का यह बलिदान समाज को जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा संदेश छोड़ गया है।