मुजफ्फरनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक एवं असम के पूर्व डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रविवार को परिवार सहित भागवत पीठ, श्री शुकदेव आश्रम पहुंचे। यहाँ उन्होंने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अक्षय वट की परिक्रमा की और गणपति भगवान का पूजन किया।
सिंह ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव संग्रहालय का अवलोकन कर ‘शिक्षा ऋषि’ के व्यक्तित्व को राष्ट्र और समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ का इतिहास पाँच हजार वर्ष पुराना है और यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
पीठाधीश्वर ने सिंह व उनकी पत्नी अनामिका सिंह को शॉल, पटका, शुकतीर्थ साहित्य एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ डीआईजी एस.के. सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, राज्यसभा सचिवालय अधिकारी अराधिता सिंह, ट्रस्टी ओमदत्त देव, दीपक मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।