खतौली (मुजफ्फरनगर)। अंतवाड़ा गांव में रविवार को सहकारी समिति सचिव पर पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने मिलकर हमला कर दिया। घटना में सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों सहकारी समिति में सदस्यता अभियान चल रहा है। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने सचिव रामबीर पर दबाव बनाया कि वे उनके सुझाए गए लोगों को सदस्य बनाएं। सचिव द्वारा इंकार करने पर विवाद बढ़ गया और पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घायल सचिव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। सचिव रामबीर ने कोतवाली में पूर्व प्रधान समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।