मुजफ्फरनगर। बीए सेकंड ईयर के छात्र उज्ज्वल राणा की फीस न भर पाने के कारण आत्मदाह की दुखद घटना के बाद अब उनके परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है। उज्ज्वल ने 8 नवंबर को 7,000 रुपये की फीस जमा न कर पाने के कारण खुद को आग लगा ली थी, जिसके इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सोमवार को बुढ़ाना स्थित डीएवी कॉलेज में आयोजित एक पंचायत में उज्ज्वल के परिवार के लिए लगभग 24 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई। सूत्रों के अनुसार यह राशि आगे बढ़कर 50 लाख रुपये तक पहुँच सकती है।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल बंसल ने परिवार को 15 लाख रुपये की मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 2 लाख रुपये देने की घोषणा की, जबकि समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने 5 लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया। इसके अलावा, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की ओर से गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने 2 लाख रुपये देने का वादा किया। अन्य समाजसेवी भी लगभग 6 लाख रुपये अतिरिक्त सहायता देने की जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से भी परिवार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन लिया गया है। परिवार का यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि उन्हें और सहायता प्रदान की जा सके।