उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी न केवल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की सेवा में भी जुटे नजर आ रहे हैं। इसी बीच महिला क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषिका सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान महिला शिव भक्तों के पैर दबाते दिख रही हैं। उनकी इस विनम्रता और सेवा भाव की खूब सराहना की जा रही है।
'सेवा करना हमारा कर्तव्य': सीओ ऋषिका सिंह
बातचीत में सीओ ऋषिका सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना केवल भावनात्मक पहलू नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का हिस्सा है। उन्होंने बताया, "वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि हम कांवड़ियों की यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने में सहयोग करें। महिला श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत देने पर जोर दिया गया है।"
शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर कर रही थीं रात्रि ड्यूटी
सीओ ऋषिका सिंह की ड्यूटी लालू खेड़ी चौकी के पास शामली-मुजफ्फरनगर सीमा पर है, जहाँ भारी संख्या में कांवड़िए गुजरते हैं। उन्होंने बताया कि एक रात ड्यूटी के दौरान उन्होंने थकी हुई महिला कांवड़ियों को देखा तो उन्हें कुर्सी पर बैठाकर सेवा की, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके।
मुजफ्फरनगर पुलिस 24 घंटे अलर्ट
कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिले भर में सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी भी रख रही है और अब तक किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सीओ ऋषिका सिंह ने कहा कि हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
ऋषिका सिंह: सेवा और समर्पण की मिसाल
ऋषिका सिंह 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं और उनकी पहली तैनाती मुजफ्फरनगर में हुई है। लखनऊ निवासी ऋषिका ने PCS सेवा में सफलता प्राप्त करने से पहले तीन बार IAS की परीक्षा भी दी थी। वर्तमान में वह जिस सेवा भाव से कार्य कर रही हैं, वह पुलिस और जनता के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बनता जा रहा है।