मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मंगलवार को एक अहम मांग उठाई। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में स्वामी कल्याणदेव की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा।
स्वामी ओमानंद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चूंकि अस्पताल का नाम स्वामी कल्याणदेव के नाम पर रखा गया है, इसलिए उनकी प्रतिमा भी अस्पताल में स्थापित की जानी चाहिए।
सीएमओ डॉ. तेवतिया ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए शासन से अनुमति लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल प्रतिमा के लिए स्थान तय नहीं किया गया है, और प्रक्रिया अनुमति मिलने के बाद आगे बढ़ेगी।