मुजफ्फरनगर। नगर पालिका की बोर्ड बैठक को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर 11 बजे पालिका के सभागार में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी। बैठक में करीब 80 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा कर स्वीकृति देने की संभावना है।

बैठक के एजेंडे में कुल 128 प्रस्ताव शामिल हैं। इन प्रस्तावों में कांवड़ यात्रा, अग्निवीर भर्ती, कर्मचारियों के लिए सर्दियों की वर्दी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और पालिका भवनों की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

नगर के 55 वार्डों में लगभग 50 करोड़ रुपये की राशि से सीसी सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त, 44 करोड़ 85 लाख 36 हजार 550 रुपये की लागत से वार्डों में बेहतर आवागमन, जल निकासी और सौंदर्यकरण के लिए 337 परियोजनाएं शामिल की गई हैं। वहीं, 1 करोड़ 72 लाख 25 हजार रुपये की राशि से नालियों, पुलियों और सड़कों की मरम्मत के 56 अतिरिक्त कार्य प्रस्तावित हैं।

शहरी प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लाइटिंग से जुड़े कई प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल हैं। इसमें हाईमास्ट लाइट, सेमी हाईमास्ट और फैंसी स्ट्रीट लाइट स्थापित करने की योजना है। प्रस्तावित स्थानों में एटूजैड चौराहा, सुरेंद्र नगर कालोनी चौराहा और नई मंडी चौराहा समेत पांच प्रमुख चौराहे शामिल हैं, जहां 16 मीटर की हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा नई मंडी, गांधी कालोनी, पटेल नगर, गांधीनगर, कूकड़ा, प्रेमपुरी ईदगाह, हनुमान चौक आबकारी रोड, अंसारी रोड और सदर बाजार में 72 वॉट से 84 वॉट तक की एलईडी फैंसी लाइट लगाने की योजना है। साथ ही 75 वॉट और 45 वॉट की लगभग 3,000 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया है।