मुजफ्फरनगर। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर डीएम उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया में किसी तरह के भ्रम को दूर करना और कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
डीएम ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और मतदाता की जानकारी सही तरीके से भरवाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बीएलओ के कार्य में सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता अपने फार्म सही और सटीक रूप में भरें।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुछ शिकायतें और सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में बीएलओ समय पर मतदाताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं और अशिक्षित मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता की जरूरत है। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बीएलओ की यह जिम्मेदारी है कि वे घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाएं और मतदाता भ्रमित न हों।
जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में एसआइआर के नोडल और डिप्टी कलेक्टर कृष्णकांत, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह के अलावा भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और सीपीआईएम के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि अब तक लगभग 21 लाख प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और सभी मतदाता सही जानकारी के साथ अपने फार्म भरवाएं।