मोरना (मुजफ्फरनगर)। आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शुकतीर्थ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि मेले में उचित व्यवस्था नहीं रही, तो संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। डीएम ने विशेष रूप से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत के नेतृत्व में 1 से 5 नवंबर तक भागवत उद्गम स्थल शुकतीर्थ में मेले का आयोजन होगा। शनिवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार से मेले की तैयारियों में सुधार की बात कही। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि कल्याण देव घाट पर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और दोनों घाटों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। स्क्रीन के सामने गड्ढों को समतल किया जा रहा है तथा महिला वस्त्र परिवर्तन शाला सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण पूरा किया जा रहा है।

सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई और मेला प्रभारी विनोद कुमार को निर्देश दिए कि शनिधाम से मुख्य गंगा घाट तक दोनों किनारे अतिक्रमण मुक्त रहें और गंगा बाध पर कोई तम्बू न लगाया जाए। उन्होंने यातायात, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया। इस मौके पर एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, सीडीओ कमल किशोर देशभूषण, बीडीओ मोरना विशाखा, एडीओ योगेश्वर दत्त त्यागी, प्रधान राजपाल सैनी, अक्षय शर्मा, महकार सिंह, सुरेंद्र सिंह और देवेन्द्र आर्य भी मौजूद रहे।