मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बना हुआ है। मोहल्ला मुश्तर्क में रिश्तेदार के घर आए एक तीन वर्षीय मासूम पर उस समय कुत्ते ने हमला कर दिया, जब वह घर के बाहर खेल रहा था। घायल बच्चे को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, शामली निवासी गुलफाम अपने परिवार सहित मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क में हाजी बबलू मंसूरी के घर रिश्तेदारी में आए थे। इस दौरान गुलफाम का बेटा रूहान (3 वर्ष) घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ता अचानक वहां आया और बच्चे के चेहरे पर हमला कर दिया।
गुलफाम ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर बेटे को कुत्ते से छुड़ाया और उसे तुरंत स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। रूहान के चेहरे पर कई टांके आए हैं।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग दहशत में हैं और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।