खतौली। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को भी कुत्तों के हमले में कई लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में टीका लगवाना पड़ा। मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नई बस्ती इलाके में कुछ लोग घर लौट रहे थे कि चौराहे पर मौजूद दर्जन भर कुत्तों ने उनका पीछा किया। कई लोग तुरंत घर में घुस गए, जबकि कुछ लोग हमले में घायल हो गए। घायलों में आरिफ, शमशाद, रमेश और फरीद शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्तों के आतंक के कारण बच्चे स्कूल और मदरसे भी नहीं जा पा रहे हैं।
चार दिन पहले भी जीटी रोड से बुढाना रोड तक कुत्तों ने एक दिन में दस से अधिक लोगों को घायल किया था। कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल से रेफर करना पड़ा था। इलाके के लोग अब प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि कुत्तों का आतंक खत्म किया जा सके।