मुजफ्फरनगर। नई दिल्ली स्थित जैन भवन, गोल मार्केट में "हमारे प्रेरणास्रोत – द्वापर के श्रीकृष्ण" पुस्तक का भव्य विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पद्मविभूषण से सम्मानित दीदी मां साध्वी ऋतंभरा को शाल भेंट कर गरिमामय सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश द्वारा भेंट किया गया। समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों, विद्वानों एवं श्रीकृष्ण भक्ति से जुड़े श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

विमोचित पुस्तक "हमारे प्रेरणास्रोत – द्वापर के श्रीकृष्ण" में श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों, नीतियों और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को आज की पीढ़ी के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह ग्रंथ विशेष रूप से युवाओं को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की ओर उन्मुख करने का प्रयास है।