मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग बलजीत सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह रोजाना की तरह शाम को अपने घर के बरामदे में तख्त पर बैठकर ध्यान कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पास में रखा तूफानी पंखा चलाने का प्रयास किया, लेकिन पंखे में करंट उतरने के कारण वे उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। जब तक परिजन वहां पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

बताया गया कि बलजीत सिंह का बड़ा बेटा चंद्रभान अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में निवास करता है, जबकि छोटा बेटा महिपाल गांव में ही रहता है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया।