मुजफ्फरनगर। भाई दूज के मौके पर गुरुवार को जिले के कारागार में सैकड़ों बहनों ने अपने बंदी भाइयों से मिलने का विशेष अवसर प्राप्त किया। लंबे समय बाद अपने भाइयों से मिलने पर कई बहनों की आंखें नम हो गईं।
बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी अपनी बहनों की सुरक्षा का वचन दिया और उनका हालचाल पूछा। जेल परिसर में सुबह से ही बहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। कई बहनों ने व्रत रखकर इस दिन कारागार का रुख किया और भाइयों को टीका लगाने के बाद ही व्रत तोड़ा।
जेल प्रशासन ने मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। आने वाले सभी परिजनों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें जेल में प्रवेश की अनुमति दी गई। कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बहनों को टीके और मिठाई लेकर आने की अनुमति दी गई, ताकि वे पारंपरिक तरीके से त्योहार मना सकें।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, जेल में बंद भाइयों और उनसे मिलने आई बहनों के बीच भाई-बहन के भावनात्मक रिश्ते का एक अद्भुत दृश्य देखा गया।