मुज़फ्फरनगर। मकानों में चोरी करने वाले अपराधियों और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस टीम पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर, गांव वाजिदपुर कवाली के रास्ते के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाजिदपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक मोड़ ली और भागने लगे। पीछा करने पर वाजिदपुर रोड पर जिम से आगे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जोगिंदर उर्फ जोगी उर्फ मनोज (निवासी योगेंद्र नगर, थाना भोपा) के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका साथी विकास अटारिया मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा के अनुसार, जोगिंदर ने पूछताछ में थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात कबूल की है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 19 मामले दर्ज हैं। उसके पास से ₹3,500 नकद, सोने-चांदी के आभूषण, गाजियाबाद से चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है।