मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भायंगी गांव में एक युवक द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सोहनबीर ने बताया कि वह शाम के समय अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था, तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक नशे की हालत में उनके घर में घुस आया। युवक ने आते ही पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट करने लगा। जब परिवार ने विरोध किया तो युवक के अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए और घर में घुसकर महिलाओं समेत पूरे परिवार के साथ मारपीट की।

घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रेम कुमार, संजीव, भानू, सानू और सूरज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।