मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ घर में घुसकर की गई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को स्कूल आने-जाने के दौरान लगातार अश्लील हरकतें करता था और मोबाइल पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। शनिवार को जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तो युवक उसका पीछा करते हुए घर के भीतर घुस आया और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा।

छात्रा द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत के खिलाफ पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।