मुजफ्फरनगर। वाहन चेकिंग के दौरान वसूली के आरोप में एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (टीएसआई) को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें वहलना चौक पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पैसों का लेन-देन होता दिखाया गया है।
मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि टीएसआई महेश कुमार वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे थे, वहीं पीछे एक होमगार्ड इकरार एक युवक से पैसे लेता दिखाई दिया। वीडियो के मुताबिक युवक सड़क पार कर अपनी कार से उतरकर आता है और बातचीत के बाद होमगार्ड को रुपये सौंपता है, जिन्हें वह अपनी जेब में रख लेता है।
वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे से जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीएसआई महेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं होमगार्ड इकरार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को संस्तुति भेजी गई है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने चौराहों पर चेकिंग के दौरान पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।