मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा क्षेत्र के बहादरपुर गांव में विदेश में 25 साल से रह रहे एनआरआई भाइयों की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने और फर्जी बैनामा बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रधान के पति और उनके छह सगे भाई, एक भतीजा और पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
थाना भोपा क्षेत्र के तिस्सा गांव निवासी मुमताज अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भांजे मोहम्मद अख्तर और जीशान हैदर, जो 20-25 वर्षों से दुबई में रहते हैं, की बहादरपुर स्थित कृषि भूमि की देखभाल वे अन्य परिजनों के साथ करते हैं।
शिकायत में आरोप है कि मनोज कुमार (कूकड़ा) और ओमपाल (पचेंडा) ने साजिश रचकर उनकी भूमि का फर्जी बैनामा तैयार किया और इसे सिखेड़ा गांव के प्रधान के पति भगत सिंह के नाम कर दिया। इस भूमि पर आरोपियों का कभी कब्जा नहीं रहा। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
14 नवंबर 2025 को प्रधान के पति भगत सिंह और अन्य आरोपियों ने भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर वादी पर हमला भी किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भगत सिंह, सचिन सिंह और अजब सिंह को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी जमीन छोड़ने के बदले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।