बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। चंधेड़ी गांव में बुधवार रात्रि को हरिजन चौपाल का लेंटर अचानक भरभराकर गिरने से 55 वर्षीय किसान देशवीर पुत्र पूरन सिंह की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना के बाद कई युवकों के दबने की अफवाह फैली, जिसके बाद ग्रामीणों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। देशवीर को एम्बुलेंस से बुढ़ाना अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ गजेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।