मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में एक किसान के अपहरण और फिरौती वसूली का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी किसान अरुण (65) उर्फ अटल अपने गन्ने के खेत में काम कर रहे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़कर खेत के भीतर बंधक बना लिया।

बदमाशों ने किसान के बेटे मयंक को मोबाइल फोन पर कॉल कर पिता की रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। भयभीत बेटे ने रकम जंगल में पहुंचाई। रात तक किसान को सकुशल छोड़ दिया गया।

परिजनों ने सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। जानसठ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और फिरौती वसूली का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।