मुजफ्फरनगर। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले अधिकारी का बयान अदालत में दर्ज कर लिया गया है। यह मामला वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान छपार थाना क्षेत्र के खामपुर गांव में बिना अनुमति जनसभा करने को लेकर दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता किरण कुमार ने बताया कि यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है और अगली सुनवाई की तारीख 29 जुलाई तय की गई है।
पूर्व मंत्री उमा किरण और विधायक मिथलेश पाल से जुड़े आचार संहिता व आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामलों की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। विधायक मिथलेश पाल समेत 14 लोगों पर वर्ष 2019 में जीआईसी मैदान में धनगर जाति के प्रमाण पत्र को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इस मामले की सुनवाई भी एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही है, लेकिन गवाह की गैरमौजूदगी के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब इन दोनों मामलों की सुनवाई भी 29 जुलाई को होगी।