मोरना। कस्बा भोकरहेड़ी में रविवार रात लकड़ी की एक वर्कशॉप में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत वर्कशॉप मालिक को सूचित किया। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया।

वर्कशॉप के मालिक मोमीन मलिक ने बताया कि आग लगने से वर्कशॉप में रखी साड़ी लकड़ी के 30 लठ्ठे, बक़ैन की लकड़ी के सैकड़ों तख्ते, चौखट, विंडो और फर्नीचर जलकर राख हो गया। उनका अनुमान है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

मालिक का कहना है कि आग संभवतः वर्कशॉप के पास रखे कूड़े के ढेर से भड़की। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक डॉ. अख्तर मलिक ने कहा कि बस्ती में कूड़े के ढेर अक्सर आग पकड़ लेते हैं, जिसे तत्काल हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से अपील की कि ऐसे ढेरों को हटाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ाई से लागू करने के लिए कदम उठाए जाएँ।

इस घटना ने कस्बे में आग सुरक्षा और कूड़े के ढेरों के खतरे को फिर से उजागर किया है।