मुजफ्फरनगर। सर्दियों के मौसम की दस्तक के साथ ही रोडवेज विभाग यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। परिवहन निगम ने सभी बसों की तकनीकी जांच और मरम्मत का अभियान शुरू कर दिया है, ताकि यात्रा के दौरान किसी यात्री को असुविधा न हो।

मुजफ्फरनगर डिपो में इस समय करीब 275 बसें संचालित हैं, जिनमें 41 अनुबंधित बसें शामिल हैं। ये बसें नज़दीकी जनपदों के साथ-साथ दूरस्थ रूटों पर भी सेवाएं देती हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि सर्दी और कोहरे के मौसम में कोई भी बस रास्ते में खराब न पड़े, इसके लिए इंजन, ब्रेक, फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्कशॉप स्टाफ को साफ निर्देश दिए गए हैं कि तकनीकी जांच के बिना कोई भी बस डिपो से बाहर न जाए। उन्होंने कहा, “सर्दी के दौरान यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी बस में खराबी या लापरवाही सामने आने पर संबंधित चालक या कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की संभावना को देखते हुए सभी बसों में फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर लगाने का काम प्राथमिकता से कराया जा रहा है। विभाग का दावा है कि सभी तैयारियां अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएंगी।