मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम सोरम में आयोजित 7वें सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत महासम्मेलन में समाज और संस्कृति के संरक्षण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने समाज की एकता और परंपराओं के महत्व पर जोर दिया।
सम्मेलन में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, राकेश टिकैत, सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान, जम्मू–कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित कई वरिष्ठ नेता और खाप चौधरी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति ने सम्मेलन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
चौधरी योगराज सिंह ने कहा कि समाज की एकता और संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने खापों के माध्यम से सामाजिक समरसता और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।
सम्मेलन में शामिल नेताओं ने यह भी कहा कि सामाजिक सुधार और परंपराओं का संतुलित संरक्षण आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी सांस्कृतिक विरासत और समाजिक मूल्यों से जुड़े रह सकें।