मुजफ्फरनगर। जेल से मोबाइल बरामदगी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस ने मोबाइल बरामदगी के मामले में रिमांड मांगा। हालांकि कोर्ट ने पूर्व विधायक का रिमांड नहीं दिया है। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी तलब कर मामले में सुनवाई के लिए पांच अप्रैल की तिथि नियत की है। कोर्ट में पूर्व विधायक ने जेल प्रशासन पर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है। कुछ दिन पूर्व जिला कारागार में जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से पृथकवास बैरक में मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर पूर्व विधायक पर जेलर के साथ अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप था। इस मामले में नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट प्रथम आकांक्षा गर्ग की कोर्ट में पूर्व विधायक को पेश किया गया। कोर्ट में उन्होंने जेल प्रशासन पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूर्व विधायक का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने अभी रिमांड नहीं दिया है। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी को तलब करा दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तिथि नियत की है। कोर्ट ने कहा कि 5 अप्रैल को ही जिला अस्पताल में पूर्व विधायक के मेडिकल कराने पर विचार करेगी। उसके बाद पुलिस को रिमांड दिया जाएगा।