मुजफ्फरनगर। बुधवार सुबह करीब चार बजे लदवा मार्ग पर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। अवैध कटान को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।