मुजफ्फरनगर। इस्लामनगर में रविवार को एक मकान में हुए पटाखा धमाके के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच के तहत पटाखा बेचने वालों की जानकारी जुटानी भी शुरू कर दी है। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और कुछ पर शांति भंग का चालान भी किया गया।

घटना इस्लामनगर मोहल्ले में उस समय हुई जब इसरार के मकान में रखे पटाखों में अचानक धमाका हो गया। इस धमाके में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने इसरार समेत चार लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी इसरार है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं पकड़ सकी है। इस प्रकरण में एजाज, शादाब, तेजान और इसरार के नाम सामने आए हैं।

साथ ही पुलिस ने इलाके के पटाखा विक्रेताओं से भी पूछताछ शुरू कर दी है और जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उन पर शांति भंग का चालान किया गया है।