मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन को लेकर प्रशासनिक अमला लगातार सक्रिय है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा स्वयं सड़कों पर उतरकर प्रतिदिन यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी बीच ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है।

जानकारी के अनुसार, विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कांवड़ यात्रा के दौरान शिफ्टवार तैनाती की गई है, जिससे व्यवस्था में कोई चूक न हो। लेकिन जांच में सामने आया कि चार अधिकारी ड्यूटी से गैरहाज़िर थे और फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका।

इन अधिकारियों में शामिल हैं:
– प्राथमिक सहायक (ग्रुप-सी) कृषि विभाग के विरेंद्र कुमार
– ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार
– ग्राम विकास अधिकारी फिरोज चंद्रा
– वरिष्ठ प्राथमिक सहायक (ग्रुप-बी) कृषि विभाग के राजीव मलिक

ड्यूटी कंट्रोल रूम द्वारा इनकी उपस्थिति जांचे जाने पर यह सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह ने चारों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।