खतौली/मंसूरपुर। गांव नावला में खेत पर गए रिजवान का चार साल का इकलौता बेटा रुहान खेलते-खेलते काली नदी में गिर गया। ग्रामीण, पुलिस और पीएसी के गोताखोर बच्चे की खोज में जुटे हैं। एसडीएम राजकुमार भारती भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
थाना मंसूरपुर के गांव नावला निवासी रिजवान अपने बेटे रुहान, पिता निजामुद्दीन और मां राशिदा के साथ बुधवार को खेत पर गए थे। खेत में परिवार के सदस्य काम में व्यस्त थे, जबकि रुहान बुग्गी पर बैठकर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नदी के किनारे पहुंच गया। कुछ समय बाद परिजनों ने देखा कि बच्चा नजर नहीं आ रहा। पास-पड़ोस में तलाश करने के बाद जब रुहान नहीं मिला, तो वे नदी किनारे पहुंचे और वहां उसकी एक चप्पल पड़ी देखी।
रिजवान ने घटना की जानकारी ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों को दी। ग्रामीण तुरंत नदी पर पहुंचे और बच्चे की खोज शुरू की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आई। शाम तक रुहान का कोई सुराग नहीं मिला।
एसडीएम राजकुमार भारती भी नदी पर पहुंचे और खोज की स्थिति का निरीक्षण किया। देर शाम पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट के साथ तलाश शुरू की। अंधेरा होने के बावजूद आपातकालीन लाइट की मदद से खोज जारी रही। पुलिस ने बताया कि अंधेरी परिस्थितियों में कार्य में कठिनाई आ रही है। गांव के दर्जनों लोग और परिजन नदी किनारे जुटे हुए हैं और बच्चे की तलाश में लगे हैं।