मुजफ्फरनगर। साध्वी प्राची ने गीता जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि स्कूल और कॉलेज में बेटियों को गीता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि इससे बेटियों में साहस और संस्कार दोनों विकसित होंगे।

कार्यक्रम में शामिल साध्वी प्राची ने गीता जयंती को समाज के लिए प्रेरक बताया और कहा कि हर घर में गीता का पाठ होना चाहिए। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि शिक्षा संस्थानों में गीता का पाठ अनिवार्य रूप से कराया जाए।

साध्वी प्राची ने महमूद मदनी पर देश को बांटने का षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि देवबंद में आतंक का अड्डा लंबे समय से सक्रिय है और सरकार को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कलियुग में दुराचारी प्रवृत्तियों वाले लोग मौजूद हैं और देश के कुछ हिस्सों में शोषण की बातें की जा रही हैं।