मुजफ्फरनगर। कबड्डी वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर भारत का गौरव बढ़ाने वाली अनु कुमारी टीम इंडिया के साथ मंगलवार देर रात बांग्लादेश के मीरपुर से स्वदेश लौट आईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही परिजनों और गांव काकड़ा के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर विजेता खिलाड़ी का अभिनंदन किया गया। बुधवार को काकड़ा में उनके सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा।

अनु कुमारी के स्वागत के लिए उनके कोच सुनील कुमार, पिता नीरज कुमार, मां शशि देवी, बहन राखी, भाई शिवा और अंशुमन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण दोपहर से ही एयरपोर्ट पहुंचकर इंतजार कर रहे थे। देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पहुंचते ही माहौल उत्साह से भर गया। साथी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और परिवारजनों के साथ अपने-अपने घरों को रवाना हुए।

कोच सुनील कुमार ने कहा कि टीम की यह उपलब्धि देश के लिए गर्व का क्षण है। बेटियों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वे खेल के हर मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकती हैं।