मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए चार दिवसीय नाइट ड्राइव अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रातभर चले इस विशेष अभियान में विभाग की तीन सचल दल टीमों ने बिना बिल और ई-वे बिल के माल ढो रहे वाहनों को पकड़ा। कुल 16 ट्रकों की जांच में विभाग ने 57.66 लाख रुपये मूल्य का माल पकड़ा और 10.69 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया।
जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर की रात से 28 सितंबर की सुबह तक मुजफ्फरनगर सीमा में जीएसटी विभाग की टीमें सक्रिय रहीं। सहायक आयुक्त नितिन कुमार वाजपेयी, विदिशा कस्तूरी और मधुसूदन के नेतृत्व में टीमों ने संदिग्ध माल वाहनों को रोककर उनकी गहन जांच की। जांच के दौरान कई वाहनों में बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहन पाया गया।
विभाग ने संबंधित ट्रांसपोर्टरों और फर्मों से स्पष्टीकरण मांगा और सत्यापन के बाद सभी पर जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि जमा होने के बाद माल और वाहन को रिहा कर दिया गया।
इस अभियान में खतौली इकाई के सहायक आयुक्त मधुसूदन की टीम ने सबसे अधिक मालवाहक वाहन पकड़े, जबकि इकाई प्रथम और द्वितीय ने भी उल्लेखनीय कार्रवाई की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि टैक्स चोरी पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके।
ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि नाइट ड्राइव के दौरान कई बार ऐसे वाहन पकड़े जाते हैं जो दिन में जांच से बचने के लिए रात में माल परिवहन करते हैं। विभाग ऐसे कारोबारियों पर सख्त नजर रखे हुए है, जो राजस्व हानि पहुंचाने की कोशिश करते हैं।