मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज में फीस विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा (निवासी — भड़ल, बागपत) ने कथित रूप से प्राचार्य द्वारा मारपीट और पुलिस की अभद्रता से आहत होकर कॉलेज की कक्षा में ही पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में भारी हंगामा किया। इस बीच पुलिस ने प्राचार्य प्रदीप कुमार (निवासी — सरधना, मेरठ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
🔹 फीस विवाद से शुरू हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल राणा से सात नवंबर को प्राचार्य ने पांच हजार रुपये की कॉलेज फीस जमा करने के लिए कहा था। छात्र ने बताया कि वह पहले ही विश्वविद्यालय की परीक्षा फीस ऑनलाइन भर चुका है और गन्ने का भुगतान मिलने के बाद कॉलेज फीस भी चुका देगा। इस बात पर कथित रूप से प्राचार्य ने उसे अपने दफ्तर में बुलाकर गालियां दीं और पिटाई की।
उज्ज्वल का आरोप है कि बाद में उसे कॉलेज गेट पर भी अपमानित किया गया। उसने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री, एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह मानसिक रूप से टूट गया।
🔹 वीडियो में लगाई गुहार
आग लगाने से पहले उज्ज्वल ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि प्राचार्य प्रदीप कुमार ने उसे बाल पकड़कर मारा, गाली दी और गरीब छात्रों की मदद करने पर अपमानित किया। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी धर्मवीर, नंदकिशोर और विनीत ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकाया।
वीडियो में छात्र ने कहा, “मैं सच्चाई के लिए आवाज उठा रहा था, पर मुझे डराया गया। अगर मैं मर जाऊं तो मेरी मौत के जिम्मेदार प्राचार्य और संबंधित पुलिसकर्मी होंगे।”
🔹 जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की बहन की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।