पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। शनिवार सुबह गंगनहर पुल पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा और कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कम्हेड़ा गांव निवासी अर्श (22) अपने पिता दिलशाद उर्फ भूरा (45) को बाइक से सामान खरीदने पुरकाजी ला रहा था। जैसे ही वे गंगनहर के पास कर्मवीर आश्रम मोड़ पर पहुंचे, हरिद्वार की ओर से आ रही कार अचानक असंतुलित होकर उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पिता-पुत्र लगभग दस मीटर दूर जाकर डिवाइडर से टकराए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार में सवार तीन युवक अभिषेक, शिवम और अर्पण भी हादसे में घायल हो गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान अमित ने बताया कि मृतक दिलशाद घर पर रहकर पशुपालन करता था, जबकि उसका बेटा अर्श वेल्डिंग का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगनहर किनारे बने गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बनते हैं, जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।