मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के खिलाफ शहर में हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा। रविवार को शिव चौक पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
संगठन ने आरोप लगाया कि स्वामी मौर्य ने हिंदू देवी-देवताओं को 'साधारण इंसान' कहकर करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई। प्रदर्शन के दौरान उनके पुतले को जलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। बाद में कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
शिव चौक पर दोपहर 2 बजे से सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए। संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजूदास के निर्देश पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान 'स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद', 'भारत माता की जय' और 'सनातन धर्म जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने तिरंगे और भगवा झंडे लहराते हुए मुख्य सड़कों से होकर शिव चौक तक मार्च किया।
पुतला दहन रोकने के बाद कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्वामी मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे आरोपों में कार्रवाई करने की मांग की गई।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान ने कहा कि स्वामी मौर्य के बयान से हिंदू भावनाओं को गंभीर चोट पहुंची है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उचित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज होगा। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर स्वीकार कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मौके पर संगठन के अन्य पदाधिकारी तुषार कादियान, शुभम राठी, अनुज सैनी, अंकित कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, नितिन सैनी, विनोद गोयल, राम सिंह, विपिन प्रजापति, मयंक गुप्ता, राजेंद्र तायल, रामसिंह सैनी, शुभम वर्मा और विजय प्रजापति भी मौजूद थे।