मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के तावली और सांझक गांव के बीच शनिवार सुबह घना कोहरा एक बड़ा हादसा ले आया। दृश्यता कम होने के कारण एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, तावली गांव का रहने वाला शरवेज सुबह शहर से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। बीच रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक चालक को कोहरे में बाइक दिखाई नहीं दी और ट्रक सीधा शरवेज की बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शरवेज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर शाहपुर थाना पुलिस भी पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है।