मुजफ्फरनगर में सोमवार दोपहर समाजवादी पार्टी को उस समय करारा झटका लगा, जब पूर्व विधायक नूर सलीम राणा उर्फ पप्पू राणा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सपा की साइकिल छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया। शहर के मेरठ रोड पर स्थित राणा हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक मौजूद रहे। जिन्होंने नए सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नूर सलीम राणा के नेतृत्व में करीब 150 से 200 लोगों ने सपा को अलविदा कहकर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। इनमें आठ से दस ग्राम प्रधान भी शामिल थे। जो अपने साथ दर्जनों समर्थकों को लेकर पहुंचे। रालोद में शामिल होने वालों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

रालोद में शामिल होने वाले लोगों ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी तोड़ने का काम करती है। जबकि रालोद में उन्हें एकता और विकास की उम्मीद दिखती है। लोगों ने चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि रालोद ही उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।

कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “यह सरकार का एक अच्छा कदम है। पहले कुछ लोग वक्फ संपत्तियों पर मठाधीश बनकर बैठे थे, लेकिन अब इस बिल के पास होने से मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को इसका सीधा फायदा होगा।“ मंत्री के इस बयान का रालोद में शामिल होने वाले कई लोगों ने समर्थन दिया।