मोरना (मुजफ्फरनगर)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को मोरना कस्बे में एक मकान में संचालित अवैध बच्चों के अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह अस्पताल बिना किसी लाइसेंस और अनुमति के चलाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, शुकतीर्थ मार्ग स्थित एक मकान में बिना पंजीकरण के बच्चों और अन्य मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इस संबंध में स्थानीय निवासी मुकेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि एक व्यक्ति प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम से दुकान चलाता है और उसी के साथ एलोपैथिक दवाइयां बेचने के अलावा घर में मरीजों को भर्ती कर इलाज भी करता है।
शिकायत की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर मौके पर छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान कमरे में इलाज से संबंधित उपकरण और दवाएं मिलीं। इसके बाद मरीज भर्ती किए जाने वाले कमरे को सील कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बिना अनुमति अस्पताल या क्लिनिक चलाने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।