बुढ़ाना कस्बे के कर्बला रोड पर रविवार देर रात एक युवक की भीड़ द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर के मोहल्ला पछाला निवासी 23 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मोनू नशे की हालत में दूसरे समाज के एक परिवार के घर में घुस गया था। घरवालों और आसपास मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। देर रात मोनू ने अपने घर में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस अलर्ट, इलाके में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव फैल गया है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने लिया जायजा
एसपी देहात आदित्य बंसल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।