मुजफ्फरनगर। भौराकलां थाना क्षेत्र में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती अचानक थाने पहुंचकर एक सिपाही की शादी रुकवाने की मांग करने लगी। सिपाही की शादी बुढ़ाना क्षेत्र के शाहडब्बर गांव की एक युवती से तय थी, लेकिन जिला बदायूं की रहने वाली युवती ने खुद को उसका प्रेमिका बताते हुए गंभीर आरोप लगाए।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह बरेली में पढ़ाई करती है, जहां तीन साल पहले उसकी पहचान उसी सिपाही से हुई थी। आरोप है कि सिपाही ने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने यह भी दावा किया कि उसके दो बार गर्भपात कराए गए।

जब उसे सिपाही की शादी की खबर मिली, तो वह देर रात बदायूं से निकलकर सीधा भौराकलां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने तत्काल दुल्हन पक्ष को सूचित किया और मामले की सच्चाई बताई। जानकारी मिलते ही दुल्हन के परिवार ने शादी से हाथ खींच लिया और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

इस दौरान स्थानीय समाजसेवक और गांव के जिम्मेदार लोग भी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई। काफी मशक्कत के बाद समझौता हो गया। हालांकि युवती ने साफ कहा कि वह अब बरेली जाकर सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

भौराकलां पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती ने लिखित रूप में कहा है कि वह यहीं कोई केस नहीं चाहती, बल्कि सिपाही के कार्यस्थल बरेली में ही कार्रवाई करेगी। इसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ बरेली रवाना हो गई।