मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर चीनी मिल पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जांच टीम ने इस दौरान न केवल मिल के रिकॉर्ड खंगाले, बल्कि आसपास के गांवों में जाकर किसानों से भी पूछताछ की।
सुबह विभाग की टीम गांव जोहरा पहुंची और किसान राजीव तोमर समेत कई किसानों से बातचीत की। अधिकारियों ने किसानों से पूछा कि क्या मिल में गन्ने की तोल के दौरान घटतौली होती है, भुगतान समय पर मिलता है या नहीं, और मिल प्रबंधन किसानों को कौन-कौन सी सुविधाएं देता है।
किसानों ने टीम को बताया कि आम तौर पर भुगतान समय पर हो जाता है, लेकिन सीजन के दौरान कभी-कभी तोल में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती हैं। विभाग ने इन बयानों को रिकॉर्ड किया।
आयकर टीम की कार्रवाई बुधवार सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई थी और अब तक लगातार जारी है। मिल के प्रमुख अधिकारियों को जांच के दौरान निगरानी में रखा गया है। कार्रवाई के चलते तीसरे दिन भी मिल में पेराई पूरी तरह बंद रही, जिससे गन्ना आपूर्ति प्रभावित हुई।
सूत्रों के अनुसार, विभाग मिल से जुड़े वित्तीय लेनदेन, गन्ना खरीद-बिक्री और टैक्स रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रहा है। जांच पूरी होने तक मिल में सामान्य कार्य शुरू नहीं किए जा सकेंगे।