मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की कार्रवाई पांच दिन तक चली। विभाग की टीम ने करीब 118 घंटे तक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की और सोमवार सुबह अपना सर्वे पूरा कर दिल्ली रवाना हो गई। टीम के प्रस्थान के बाद मिल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड की यूनिट, मंसूरपुर शुगर मिल में बीते बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया था। टीम के साथ सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और गाजियाबाद पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों सहित कुल दो दर्जन से अधिक लोग जांच में शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम शुगर मिल से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड अपने साथ ले गई है। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मिल के कार्यालयों के कंप्यूटर, फाइलें और संबंधित रिकॉर्ड खंगाले। इसके अलावा, मिल कॉलोनी में स्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासों की भी तलाशी ली गई।

जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम रातभर भी कार्यालय में मौजूद रही। नई मंडी क्षेत्र में जिन व्यापारियों के यहां छापे मारे गए थे, उन्हें पूछताछ के लिए मंसूरपुर शुगर मिल बुलाया गया था। आयकर अधिकारियों ने कई कर्मचारियों और अधिकारियों से अलग-अलग पूछताछ भी की।

मिल के जनरल मैनेजर विश्वास्वान त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान सभी अधिकारियों ने विभाग की टीम को पूरा सहयोग दिया।