मुजफ्फरनगर। गुजरात में हाल ही में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के संबंध में बुढ़ाना क्षेत्र के एक मदरसे में गुरुवार को खुफिया एजेंसियों ने गहन जांच की। अधिकारियों ने इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम मदरसे में करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया और वहां से कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों डॉ. अहमद मोहियुद्दीन, शामली के झिंझाना निवासी आजाद सुलेमान शेख और लखीमपुर खीरी के सुहैल उर्फ सलीम खान की पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर की गई है।
गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया था कि ये तीनों एक बड़ी साजिश के तहत “जहर देकर सामूहिक हत्या” की योजना बना रहे थे। जांच में यह बात सामने आई कि पकड़े गए दो आरोपी आजाद और सुहैल ने बुढ़ाना के इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम मदरसे से शिक्षा प्राप्त की थी।
इसी संबंध में खुफिया विभाग की कई टीमों ने गुरुवार को मदरसे का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौलवी और प्रशासनिक कर्मचारियों से पूछताछ की गई। सूत्रों का कहना है कि एजेंसियां संदिग्धों के संपर्कों और गतिविधियों के नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं।
फिलहाल अधिकारियों ने जांच से संबंधित कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की कि कार्रवाई एहतियातन और उच्चस्तरीय निर्देशों के तहत की गई है।