मुजफ्फरनगर। रतनपुरी में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का सपना अधूरा नजर आ रहा है। पाइपलाइन डालने के नाम पर ठेकेदार ने सड़कों को खोद तो दिया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजतन गांव की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और हर जगह गंदा पानी बह रहा है।
रतनपुरी से रार्धना रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग सबसे अधिक प्रभावित है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर जलभराव बना रहता है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल जाने से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे।
ग्रामीणों के अनुसार, जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य कोल्हापुर की एक कंपनी ने शुरू किया था। पिलर तैयार कर दिए गए, लेकिन पिछले एक साल से टैंक का निर्माण पूरी तरह रुका पड़ा है। वहीं, पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कें जगह-जगह से उखड़ी पड़ी हैं। न तो सड़कें ठीक की गईं, न ही पानी आपूर्ति का काम पूरा हुआ।
ग्रामीण संदीप, मोनू सोम, श्याम सिंह, मोहन सिंह, पवन सोम, प्रदीप सोम और अशोक कुमार ने प्रशासन से जल्द से जल्द अधूरे टैंक के निर्माण और सड़कों की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।